अजमेर। अजमेर में आरटीओ के सामीप जयपुर रोड स्थित होटल पैराडिजो में शुक्रवार को एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी तथा बाद में खुद भी जान देने की कोशिश की। प्रेमी को अचेतावस्था में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पाकर एएसपी सरिता सिंह, सीओ व सीआई मौके पर पहुंचे। सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार मृतका लखोटिया का चौक जैतारण पाली निवासी राधिका भंडारी है तथा अचेतावस्था में मिला युवक शिव मंदिर थांवला नागौर का सुमित पुत्र धनराज है।
फिलहाल युवक का उपचार जेएलएन अस्पताल में जारी है, वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे मामले की तह तक जाएगी। लडकी का शव मोर्चरी में रखा दिया गया है। इस बीच अस्पताल पहुंचे दोनों के परिजनों ने अभी तक पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं दी है।
पुलिस की माने तो प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि सुमित जयपुर रोड स्थित आरटीओ के पास एक होटल में सुबह ही आकर ठहरा था। उधर राधिका अपनी मां के साथ जैतारण से किशनगढ जाने के लिए निकली थी। अजमेर पहुंचने पर उसने मां को कहा कि उसे अजमेर में एक डाक्टर को मिलना है इसलिए वह कुछ देर बाद किशनगढ आ जाएगी।
मां किशनगढ निकल गई और राधिका सुमित के पास होटल आ गई। होटल में दोनों के बीच क्या विवाद हुआ इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। सुमित की तबीयत बिगडने पर उसकी आवाज सुनकर होटल कर्मचारी रूम में पहुंचे तो दोनों अचेत पडे थे।
होटल मैनेजर ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना की। पुलिस ने दोनों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया जहां युवती को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा युवक का उपचार जारी है। पुलिस ने ही दोनों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया।
मृतका राधिका के गले पर निशान दिखाई दिए हैं जिससे प्रथम दृष्टया उसका गला दबाकर मारने का अनुमान लगाया जा रहा है। उसके बाद सुमित ने विषाक्त का सेवन किया प्रतीत हो रहा है। अब पुूलिस को राधिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुमित के होश में आने का इंतजार है। पुलिस को होटल के कमरे से जांच के दौरान दोनों के शादी का प्रमाण पत्र भी मिला है। प्रमाण पत्र के अनुसार दोनों ने 2015 में दिल्ली में विवाह किया हुआ है। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि राधिका व सुमित में आपसी रिश्तेदारी है जो दोनों के विवाह में आडे आ रही थी।