Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
LPG based Boiler Plant launched in Ajmer Dairy-अजमेर डेयरी में एलपीजी आधारित बॉयलर प्लांट का शुभारम्भ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर डेयरी में एलपीजी आधारित बॉयलर प्लांट का शुभारम्भ

अजमेर डेयरी में एलपीजी आधारित बॉयलर प्लांट का शुभारम्भ

0
अजमेर डेयरी में एलपीजी आधारित बॉयलर प्लांट का शुभारम्भ

अजमेर। अजमेर डेयरी में एलपीजी गैस आधारित बॉयलर प्लांट का शुभारम्भ राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्धक संचालक डॉ. वीणा प्रधान ने किया।

अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि अजमेर डेयरी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में एलपीजी ईंधन आधारित बॉयलर प्लांट का शुभारम्भ किया गया।

राजस्थान में एलपीजी से संचालित प्रथम बॉयलर प्लांट अजमेर डेयरी में स्थापित किया गया। इसके आरम्भ होने से प्रदूषण रहित ईधन का उपयोग होगा। इससे पर्यावरण की सुरक्षा होगी। इस प्लॉट से डेयरी को भी आर्थिक फायदा प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि डॉ वीणा प्रधान द्वारा अजमेर डेयरी प्लांट का भ्रमण किया गया। डॉ प्रधान द्वारा संघ के समस्त संचालक मंडल सदस्य एवं संघ अधिकारियों को संबोधित करते हुए दुग्ध की आवक बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्हें संघ की कार्यप्रणाली एवं संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया।

साथ ही संघ के कार्मिकों हेतु सातवां वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2016 से लागु करवाने हेतु निवेदन किया गया। संविदा कार्मिकों को पूर्व की भांति सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन देने हेतु निवेदन किया गया।

डॉ. प्रधान द्वारा अजमेर डेयरी की कार्यप्रणाली एवं दुग्ध उत्पादकों के हितों में संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए तथा उच्च गुणवत्ता का दूध संकलन संकलन उससे निर्मित उत्पादों की सराहना की गई। इसके लिए संघ के अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी एवं प्रबंध संचालक गुलाब भाटिया एवं उनकी संपूर्ण टीम को धन्यवाद दिया।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान डॉ. प्रधान ने राज्य सरकार द्वारा दूध उत्पादकों को दूध संबल योजना के तहत देय अनुदान से अवगत करवाते हुए इससे दुग्ध उत्पादकों के लिए हितकारी कदम बताया गया। डॉ. प्रधान ने द्वारा अजमेर डेयरी द्वारा निर्माणाधीन नवीन डेरी प्लांट का भी भ्रमण किया गया एवं कार्य की प्रगति की सराहना की गई।

अजमेर डेयरी के नवीन डेयरी प्लांट ना केवल अजमेर जिले के किसानों को लाभ लाभ होगा बल्कि संपूर्ण पश्चिमी राजस्थान के दूध उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान आरसीडीएफ जयपुर के डॉ सीएस खोसला भी साथ रहे।