लखनऊ। यूपी में नवाब नगरी लखनऊ की शान समझे जाने वाले हजरतगंज के अतिव्यस्त चौराहा को अब ‘अटल चौक’ के नाम से जाना जायेगा।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं लखनऊ के सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को संजोए रखने के लिये नगर निगम कार्यकारिणी ने इस प्रस्ताव को शनिवार हरी झंडी दिखा दी।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों, पार्षदों तथा जनता की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए हजरतगंज चौराहे का नाम परिवर्तित कर अटल चौक रखा गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा पार्षद दल के साथ-साथ विपक्षी पार्षदों ने भी हजऱतगंज चौराहे के नाम बदलकर अटल चौक रखने की सहमति जताई थी।
भाटिया ने बताया कि वाजपेयी लखनऊ से पांच बार सांसद रहे हैं। वह पांच बार नगर निगम के भी सदस्य चुने गए। अटल जी लखनऊ के थे लखनऊ के हैं और लखनऊ के ही रहेंगे। उनकी यादों को संजोने के लिए कई कार्य किए जाएंगे।