Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर : भाजपा ने लम्पी स्किन डिजीज को लेकर किया जंगी प्रदर्शन - Sabguru News
होम Breaking जयपुर : भाजपा ने लम्पी स्किन डिजीज को लेकर किया जंगी प्रदर्शन

जयपुर : भाजपा ने लम्पी स्किन डिजीज को लेकर किया जंगी प्रदर्शन

0
जयपुर : भाजपा ने लम्पी स्किन डिजीज को लेकर किया जंगी प्रदर्शन

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में लम्पी स्किन डिजीज से हो रही गायों की मौत, गोवंश की स्वास्थ्य सुरक्षा, वैक्सीनेशन, दवाई एवं इलाज एवं किसान कर्जमाफी की मांग जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व आज यहां जंगी प्रदर्शन किया गया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय से लेकर विधानसभा की ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल संख्या में कूच किया, जहां बाइस गोदाम सर्किल से पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया, इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प में काफी कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई।

प्रदर्शकारियों को संबोधित करते हुए डा पूनियां ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार गायों के प्रति संवेदनहीन है, लम्पी के उपचार के लिए इन्होंने ना तो कोई एक्शन प्लान बनाया है, ना कोई टास्क फोर्स का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि इलाज, वैक्सीनेशन और दवाइयों की राज्य सरकार के स्तर पर कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे गायें तड़प-तड़प कर मर रही हैं। डॉ. पूनियां ने कहा कि, लम्पी संक्रमण से गायों को बचाने का मुददा हम विपक्ष के नाते सड़क से लेकर सदन तक पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा के हम सभी विधायक मुखरता के साथ लम्पी का मुददा उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मांग है कि लम्पी बीमारी से जिन पशुपालकों के गौवंश की मौत हुई है, प्रत्येक पशुपालक को 50 हजार रूपए का मुआवजा दिया जाए, जनहित के इन मुद्दों को लेकर जयपुर में आंदोलन का आगाज हुआ है, आगामी दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन होंगे।

प्रदर्शन में राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, श्रवण सिंह बगड़ी, विजेन्द्र पूनियां, महेन्द्र जाटव, महेन्द्र यादव, विधायक एवं पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी सहित अन्य पदाधिकारी, सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।