अजमेर। लंपी स्कीन रोग महामारी से पीड़ित गऊ माता के उपचार में उपयोगी औषधी से निर्मित आयुर्वेदिक लड्डू वितरण में विभिन्न सामाजिक संगठन, समाजसेवी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को हेमराज खारोलिया अपनी पूरी टीम के साथ वार्ड 45 में पहुंचे।
वार्ड पार्षद बीना टांक व उनके पति बालमुकुंद टांक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं से औषधी वाले लड्डू बनवाए गए। ये लड्डू गो पालकों को प्रदान किए गए साथ ही सडकों पर यहां वहां भटक रही लंपी रोग से पीडित गायों को उचित मात्रा में खिलाए गए।
अजमेर शहर में पीडित पशुओं के लिए आयुर्वेदिक लड्डू की जरूरत पडने पर सेवा कार्य में लगी टीम के सदस्य प्रदीप काछवा, बालकिशन कछावा, राजेश चौहान, हिमांशु गहलोत, रवि कच्छावा, जय भाटी, पवन गहलोत, मीहीर टांक, निखिल जाटव, प्रमोद कछावा, भूपेंद्र टांक, कशिश टांक आदि सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।
घायल गोवंश के लिए उपलब्ध कराई दवाएं
लायंस क्लब अजमेर आस्था ने सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश शर्मा के सहयोग से पंचशीलनगर में अस्थाई रूप से स्थापित आइसोलेशन सेंटर पर लंपी स्कीन रोग महामारी से पीड़ित गऊ माताओं के उपचार में कार्य आने वाली दवाएं आदि चिकित्सा स्टाफ को भेंट की साथ ही गोवंश का पूरी निष्ठा से इलाज कर रहे डॉक्टर्स की टीम के प्रति आभार प्रकट किया। अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायन अतुल पाटनी के संयोजन में आइसोलेशन सेंटर पहुंचकर दवाएं, बैंडेज सौंपी।
3000 औषधि युक्त लड्डु गायों को खिलाए
मदनगंज किशनगढ में लम्पी रोग से गौवंश की रक्षा के लिए अब युवा आगे आ रहे हैं। आज किशनगढ मे गौवंश को बचाने के लिए भाजपा युवा नेता सुभाष चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 3000 औषधीय लड्डू किशनगढ के विभिन्न क्षेत्रों में लम्पी बीमारी से ग्रसित गोवंश को खिलाए।
सेवा कार्य का प्रारंभ रामनेर रोड स्थित चुंगीवाले बालाजी के मन्दिर में प्रार्थना कर किया गया। नगर परिषद के कांजी हाउस में गायों की सेवा के बाद गौसेवकों की टीम के सदस्य राजेश नुवाल ने पुराना एरिया, मंगलजी ने लुहार कॉलोनी, मुकेश प्रजापत ने कांजी हाउस, इन्द्रा कॉलोनी व तेली मौहल्ला, मोहित धाबाई एवं तरूण शर्मा ने कृष्णापुरी ऊंटडा रोड, चन्द्र प्रकाश ने करणी कॉलोनी, करण ने बजरंग कॉलोनी, रोहित ने क्रेसर वाली गली व देना बैंक, नन्दकिशोर प्रजापति ने राजारेडी, जगपाल सिंह, किशनसिहं ने सिंधी कॉलोनी, सोनू बोखलानी ने रामदेव कॉलोनी, बाबूलाल कुम्हार ने रूपनगढ रोड, रामू चौधरी ने प्रेमनगर, कालू कुम्हार व सूरज साहू ने राजारेडी, मेघराज साहू प्रेमसाहू व रणजीत चौधरी ने रामनेर रोड पर लड्डू वितरण किया।
गौ माता के इस औषधी वितरण कार्यक्रम में पार्षद मनेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, मानाराम चौधरी, बलराम सामरिया, रामदेव प्रजापत, भैरूलाल मालाकार, भागचन्द कुमावत, शंकर शर्मा, मेघराज मौर्य, प्रदीप चौधरी, गोपाल शर्मा, रामदयाल ओबीसी मोर्चा सुरसुरा मण्डल, मनीष हिंगोनिया, आकाश यादव, अमित अग्रवाल, पुखराज प्रजापत, जुम्मन अली, सानू साहू, अनील साहू, कैलाश साहू का भरपूर सहयोग रहा।