Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत सहित कई देशोें में देखने को मिलेगा पूर्ण चन्द्र ग्रहण
होम Astrology भारत सहित कई देशोें में देखने को मिलेगा पूर्ण चन्द्र ग्रहण

भारत सहित कई देशोें में देखने को मिलेगा पूर्ण चन्द्र ग्रहण

0
भारत सहित कई देशोें में देखने को मिलेगा पूर्ण चन्द्र ग्रहण
Lunar eclipse tomorrow will be seen in many countries including India
Lunar eclipse tomorrow will be seen in many countries including India
Lunar eclipse tomorrow will be seen in many countries including India

उज्जैन । खगोलिय घटना के तहत कल शुक्रवार को होने वाला चन्द्र ग्रहण विश्व के कई देशोें सहित भारत में भी यह स्पष्ट नजर आयेगा।

यहां स्थित शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि ग्रहण का प्रारम्भ रात्रि 11 बजकर 54 मिनट 02 सेंकड पर हो रहा है और पूर्ण ग्रहण की स्थिति मध्य रात्रि 01 बजकर 51 मिनट 08 सेंकड पर होगी तथा मोक्ष की स्थिति रात्रि 03 बजकर 49 मिनट 03 सेंकड होगी।
इसी प्रकार ग्रहण की अवधि 3 घण्टे 55 मिनट की होगी।

इस खगोलिय घटना को देखने के लिये वेधशाला में टेलिस्कोप की व्यवस्था की गई है। लेकिन ग्रहण देखने के लिए आकाश खुला होना अत्यन्त आवश्यक है। बादल होने की स्थिति में ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा।

यह ग्रहण अंटार्कटिका, आस्ट्रेलिया, मध्य-पूर्व एवं दक्षिण अमेरिका, रसिया, अफ्रीका एवं एशिया में दृश्य होने के साथ ही इसे भारत में भी देखा जा सकेगा। पूर्ण ग्रहण की स्थिति 1 घण्टे 43 मिनट तक रहेगी और ग्रहण का प्रतिशत 161.4 होने के कारण चन्द्रमा पूर्ण ग्रहण की स्थिति में रहेगा।