जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज़ में बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो गये हैं।
दक्षिण अफ्रीकी टीम जहां इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले खराब प्रदर्शन को सुधारना चाहती है वहीं उसे आगामी सीरीज़ से पहले एनगिदी के बाहर हो जाने से बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पुष्टि करते हुये बताया कि लुंगी एनगिडी की मांसपेशियों में खिंचाव है और उनकी चोट ग्रेड-1 की है। उन्हें यह चोट एमजांसी सुपर लीग प्लेऑफ से पूर्व अभ्यास के दौरान लगी थी।
सीएसए के मुख्य मेडिकल अधिकारी शोएब मांजरा ने कहा, “एनगिदी को एमएसएल टी-20 लीग के प्लेऑफ से पहले अभ्यास के दौरान हैमस्ट्रिंग मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। उनके शनिवार को स्कैन किये गये थे जिसमें ग्रेड-वन चोट की पुष्टि हुई है और इस कारण से वह एमएसएल टी-20 फाइनल से भी बाहर हो गये हैं।”
मांजरा ने कहा,“ उन्हें अपना रिहैब शुरू करना होगा और जनवरी 2020 से ही उनकी वापसी संभव है। उनकी रिकवरी से ही टीम में चयन के लिये उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और तभी वह वापसी कर सकेंगे।”
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेली जानी है। पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होगा और उससे पहले दो अभ्यास मैच खेले जाएंगे।