Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मंदी का असर : सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन हुआ सस्ता, कंपनी ने घटाए दाम - Sabguru News
होम Business मंदी का असर : सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन हुआ सस्ता, कंपनी ने घटाए दाम

मंदी का असर : सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन हुआ सस्ता, कंपनी ने घटाए दाम

0
मंदी का असर : सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन हुआ सस्ता, कंपनी ने घटाए दाम
lux-dove-lifebuoy-prices-get-down-30-percent-due-to-weak-demand-hul-cut-rates
lux-dove-lifebuoy-prices-get-down-30-percent-due-to-weak-demand-hul-cut-rates
lux-dove-lifebuoy-prices-get-down-30-percent-due-to-weak-demand-hul-cut-rates

नई दिल्ली। देश में मंदी का असर अब देखें जाने लगा है। ऑटो कंपनियों के द्वारा प्रोडक्शन बंद करने के बाद अब सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन के दाम कंपनी ने कम कर दिए है। जी हाँ, देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला साबुन लाइफबॉय सस्ता हो गया है।

दरअसल, फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने कुछ साबुनों की कीमतें 30 फीसदी तक कम कर दी है। अग्रेज़ी वेबसाइट लाइव मिंट खबर के अनुसार, HUL ने अपने कुछ साबुनों की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की कर दी है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने लक्स और लाइफबॉय पोर्टफोलियो में कीमतों में 4- 6 फीसदी के बीच कटौती की है, जबकि डव की कीमत में 20 से 30 फीसदी तक की कटौती की गई है।

वहीं विप्रो ने भी संतूर की कीमत में कटौती करने का मन बना लिया है। विप्रो का कहना है कि कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों में कटौती की वजह से कई साबुन के दाम घटा दिए हैं।

यह है वजह
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने चालू वित्त वर्ष (2019-2020) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान 7 तिमाहियों में अपनी सबसे कम वृद्धि दर्ज की थी। इस दौरान कंपनी की ग्रोथ 5 फीसदी रही थी जबकि इसी दौरान पिछले वित्त वर्ष (2018-19) में कंपनी की ग्रोथ 12 फीसदी थी। यह दूसरी लगातार तिमाही थी जब HU ने 10 फीसदी से कम ग्रोथ दर्ज की है।