लक्ज़री कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने भारत में G 350D SUV का वेरिएंट पेश कर दिया है। यह G 350D का पहला डीजल वेरिएंट है। तो चलिए जानें खास फीचर्स –
Mercedes Benz G 350D Price
भारत में इस लक्ज़री कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस के साथ लॉन्च की गई है।
Mercedes Benz G 350D Power
इस लग्जरी SUV में 3.0 लीटर का इनलाइन 6 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया गया है और लुक्स के मामले में ही यह दमदार है। इसका इंजन 286bhp पावर और 600Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजर चारों वील्स को पावर सप्लाइ करता है और इसके लिए 4MATIC ऑल-वील-ड्राइव सिस्टम की मदद लेता है। इसका टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन फ्रंट और रियर वील्स पर 40:60 है।
Mercedes Benz G 350D Features
मर्सिडीज G-क्लास में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नौ एयरबैग, पावर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे काम के फीचर दिए गए हैं। जी 350डी में कंपनी ने मर्सिडीज मी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर शामिल किया है। इसमें 12.3 इंच की दो डिस्प्ले, ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
वहीं कार की लॉन्चिंग के दौरान Mercedes-Benz India के एमडी और सीईओ मार्टिन स्चवेंक ने कहा, ‘हमारी G-क्लास हमेशा ही दुनियाभर में 1979 से ही बेजोड़ रही हैं। लग्जरी ऑफरोड वीइकल्स के लिए हमने बेंचमार्क सेट किया है। आज कंपनी भारत में फैन्स और कस्टमर्स के लिए भारत की पहली डीजल G-क्लास, Mercedes-Benz G 350d लेकर आए हैं।’