माउण्ट आबू। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक ओम व्यास का चालीस साल तक ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़कर तीन सौ ज्यादा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के लिए रचित किए गए गीतों की विशेष उपलब्धियों के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया प्रभाग ने सम्मानित किया।
यह सम्मान मीडिया सम्मेलन में आये देशभर से पत्रकारों के बीच दिया गया। यह सम्मान मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, उपाध्यक्ष बीके आत्म प्रकाश तथा मुख्यालय संयोजक बीके शांतनु ने प्रदान किया।
इस अवसर ओम व्यास ने कहा कि यह मेरे जीवन का अदभुत यात्रा रही है जिसमें संस्थान का जो प्यार मिला है। उससे अभिभूत हूं। संस्थान के लिए जितने में भी गीत गाए हैं। वह हमारे विशेष उपलब्धियों में रही है। आज मुझे जो संस्थान ने सम्मान दिया है। उसके लिए मैं संस्थान का आभारी हूं।
गौरतलब है कि मूलतः राजस्थान के डीडवाना के रहने वाले ओम व्यास मूलतः राजस्थान के डीडवाना के रहने वाले है तथा वे पिछले 38 सालों से ब्रह्माकुमारीज संस्थान के लिए 3 सौ से ज्यादा गीतों की रचना की है तथा गाए है। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया।