नयी दिल्ली । किफायती मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एम टेक मोबाइल ने मोबाइल एक्सेसरीज़ ब्राण्ड ‘नेक्सेज’ लॉच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि जापान में डिज़ाइन किया गया नेक्सेज चालू वित्त वर्ष में 10 श्रेणियों में उत्पाद पेश करेगा। शुरूआत में 5 श्रेणियों- हैडफोन, ईयरफोन, ब्लूटुथ स्पीकर, पावर बैंक और यूएसबी केबल एवं चार्जर पेश किए जाएंगे। कंपनी ने इसके बल पर 2 सालों में 100 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने का लक्ष्य भी रखा है।
एम टेक इंफोर्मेटिक्स के सह संस्थापक गौतम कुमार जैन ने कहा कि किफायती मोबाइल फोन बाज़ार में मजबूती से स्थापित होने के बाद अब मोबाइल एक्सेसरीज़ बाज़ार में प्रवेश करने की घोषणा की गयी है। नेक्सेज अपने बेहतरीन जापानी डिज़ाइनों, शानदार गुणवत्ता एवं किफ़ायती कीमतों के चलते उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा। इसके अलावा उत्पादों के डिज़ाइन, निर्माण, विपणन, वितरण में कंपनी की विशेषज्ञता निश्चित रूप से नेक्सेज को अग्रणी मोबाइल एक्सेसरीज़ ब्राण्ड के रूप में स्थापित करेगी।