Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
madan lal saini says pm modi meeting successfully complete responsibility of every worker - पीएम मोदी की सभा सफलतापूर्वक संपन्न कराना प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व : सैनी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पीएम मोदी की सभा सफलतापूर्वक संपन्न कराना प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व : सैनी

पीएम मोदी की सभा सफलतापूर्वक संपन्न कराना प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व : सैनी

0
पीएम मोदी की सभा सफलतापूर्वक संपन्न कराना प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व : सैनी

अजमेर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को प्रभावी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराना पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है।

सैनी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा का मकसद पूरे प्रदेश में एक बड़ा संदेश देना तथा लक्ष्य को प्राप्ति की दिशा में कदम बढ़ाना है। प्रधानमंत्री की इतनी बड़ी सभा से क्या संगठन क्या हासिल होगा इस सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि इस तरह की सभाओं से पार्टी के जनाधार में वृद्धि हाेती है और ऐसी सभाओं तथा आयोजन का मकसद ही लक्ष्य की प्राप्ति करना होता है।

उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम चुनाव में पार्टी के तय 180 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने पुष्कर क्षेत्र में गौरव यात्रा समापन पर प्रधानमंत्री की उपस्थित से कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार होगा ऐसा विश्वास व्यक्त किया।

इससे पहले सैनी ने प्रधानमंत्री की सभा स्थल कायड़ विश्राम स्थली पर पूरी श्रद्धा के साथ भूमिपूजन किया और सभा की सफलता की कामना की। सैनी ने कायड विश्राम स्थली पर ही अजमेर जिले के समस्त जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, पार्टी समर्थित सरपंचों की बैठक लेकर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की सभा सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जाने का आहवान किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नारायण लाल पंचारिया, ओंकार सिंह लखावत, देहात भाजपा अध्यक्ष बीपी सारस्वत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, एडीए चैयरमेन शिवशंकर हेडा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सैनी ने सर्जिकल स्ट्राइक के मौके पर अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे स्थित विजय स्मारक पर ‘ पराक्रम पर्व’ के तहत अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। सैनी के साथ धरोहर प्रोन्नति संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, शहर अध्यक्ष अरविंद यादव आदि अनेक नेता मौजूद रहे।