Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Madan Mohan Jha says promise of minimum income to poor is historical - पार्टी के लिए गरीब एवं आम आदमी का हित सबसे पहले है: मदन मोहन झा - Sabguru News
होम Bihar पार्टी के लिए गरीब एवं आम आदमी का हित सबसे पहले है: मदन मोहन झा

पार्टी के लिए गरीब एवं आम आदमी का हित सबसे पहले है: मदन मोहन झा

0
पार्टी के लिए गरीब एवं आम आदमी का हित सबसे पहले है: मदन मोहन झा
Madan Mohan Jha says promise of minimum income to poor is historical
Madan Mohan Jha says promise of minimum income to poor is historical
Madan Mohan Jha says promise of minimum income to poor is historical

पटना । बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने गरीबों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देने के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा को हेतिहासिक बताया और कहा कि पार्टी के लिए गरीब एवं आम आदमी का हित सबसे पहले है।

झा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के गरीबों की भलाई के लिए गांधी हमेशा चिंतित रहते हैं। उनके द्वारा गरीबों के लिए न्यूनतम आमदनी की गारंटी की घोषणा इसी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आमदनी योजना के लागू होने के बाद देश में न तो कोई भूखा रहेगा और न ही कोई गरीब। कांग्रेस के 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद यह पूरी दुनिया के लिए एक एेतिहासिक योजना होगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में देश के कई राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वहां की जनता से जो वादा किया था, उसे सरकार बनने के कुछ ही दिन में ही पूरा कर दिखाया है। पार्टी जो वादे करती है उसे पूरा करती है। लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र में पार्टी जो भी वादा करेगी उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में राहुल गांधी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

झा ने कहा कि गांधी गरीबों और आम लोगों के नेता हैं, किसी पैसे वाले के संरक्षक नहीं। वे जो भी काम कर रहे हैं या वादा कर रहे हैं, गरीबों के लिए कर रहे हैं न कि अडाणी-अंबानी के लिए। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो भी कर रहे हैं वह अपने पैसे वाले मित्रों के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले भी गरीबी हटाओ कार्यक्रम चलाया था और आगे भी चलायेगी।