Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Madhavan will work with Akshay Kumar in Kanchan remake - कंचना के रीमेक में अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे माधवन - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood कंचना के रीमेक में अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे माधवन

कंचना के रीमेक में अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे माधवन

0
कंचना के रीमेक में अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे माधवन
Madhavan will work with Akshay Kumar in Kanchan remake
Madhavan will work with Akshay Kumar in Kanchan remake
Madhavan will work with Akshay Kumar in Kanchan remake

मुंबई । जाने माने अभिनेता आर. माधवन सुपरहिट तमिल फिल्म कंचना के रीमेक में खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि अक्षय कुमार निर्देशक राघव लॉरेंस की हिट तमिल फिल्‍म ‘कंचना’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। चर्चा है कि आर माधवन और कियारा आडवाणी भी इस हॉरर कॉमेडी का हिस्‍सा होंगे। कहा जा रहा था कि मेकर्स फिल्‍म में कियारा आडवाणी को अभिनेत्री के तौर पर कास्‍ट करना चाहते थे। कियारा को भी फिल्‍म की कहानी पसंद आई। वहीं, माधवन ने भी टीम को जॉइन करने के लिए हामी भर दी।

बताया जा रहा है कि यह फिल्‍म इसी महीने फ्लोर पर जाएगी और अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब यह देखने वाली बात होगी कि फिल्‍म का निर्देशन खुद राघव करेंगे या नहीं।