मुंबई। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी कोठी बेचने जा रही है। माधुरी दीक्षित की यह कोठी हरियाणा के पंचकूला एमडीसी सेक्टर-4 में स्थित है। माधुरी के पति डॉ. माधव नैने गुरुवार को पंचकूला पहुंचेंगे। वहां वह कोठी के दस्तावेजों तैयार करेंगे। इसके बाद पंचकूला तहसील में रजिस्ट्री को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
बता दें, डॉ. नेने कोठी की डील को लेकर पिछले महीने पंचकूला आए थे। इसी दौरान उन्होंने कोठी की डील को फाइनल किया था।
माधुरी दीक्षित को एमडीसी सेक्टर-4 का प्लॉट नंबर 310 CM कोटे से साल 1996 में मिला था। उस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल ने माधुरी को सीएम कोटे से यह प्लॉट दिया था और उसके एवज में करीब ढाई लाख रुपए दिए गए थे। बता दें, माधुरी ने अपनी कोठी क्लीयर ट्रिप डॉट कॉम के संस्थापक सदस्य अमित तनेजा को सवा तीन करोड़ में बेची है।