खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के बोरावा निवासी एक दुष्कर्म पीड़ित लडकी ने शनिवार तड़के जिला अस्पताल में एक शिशु को जन्म दिया। पुलिस ने उसके साथ दुष्कर्म करने वाले पड़ोसी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएस कनेश ने बताया कि 18 वर्षीय लडकी की शिकायत पर बोरावा के 32 वर्षीय नाहरू के विरुद्ध दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। लडकी को अपेंडिक्स अथवा पथरी के दर्द की संभावना के चलते कल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, किंतु आज तड़के उसे एक बालक शिशु हुआ।
घटना के सामने आने पर युवती और उसके परिजनों ने शिशु को अपनाने से इंकार कर दिया। उनका यह कहना था कि विभिन्न सामाजिक कारणों के चलते वह इसे नहीं अपना सकते हैं।
कनेश ने बताया कि शिशु को कल महिला एवं बाल विकास तथा अन्य सम्बंधित विभागों की मदद से विभिन्न आवश्यक कार्रवाई के उपरांत इंदौर स्थित शिशु गृह में भेजा जा रहा है।
शिकायत में लडकी ने बताया कि उसके पड़ोसी नाहरू ने उसके मां-बाप की अनुपस्थिति में जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसने उसका एक अश्लील वीडियो भी तैयार कर लिया था, जिसके आधार पर वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।
कनेश ने बताया कि मामले को शून्य पर दर्ज कर कसरावद थाने को स्थानांतरित किया गया है तथा आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवती घटना के समय बालिग थी अथवा नाबालिग। यदि वह नाबालिग पाई जाती है तो विभिन्न धाराएं और जोड़ी जाएंगी।