इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र स्थित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के 35 दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चे दूषित भोजन खाने से बीमार हो गये।
एनजीओ प्रबंधन ने बताया कि बच्चे कल रात भोजन करने के बाद से उल्टी-दस्त की समस्या से ग्रसित हो गये। आज सुबह बच्चोें की हालात ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिये शासकीय महाराजा यसवंत राव चिकित्सालय (एमवाएच) में भर्ती किया गया।
एमवाएच अधीक्षक वी एस पाल ने बताया कि बच्चों का स्वास्थ्य स्थिर हैं। स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।