Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश : सिवनी में कथित टोने टोटके के मामले में 4 अरेस्ट - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश : सिवनी में कथित टोने टोटके के मामले में 4 अरेस्ट

मध्यप्रदेश : सिवनी में कथित टोने टोटके के मामले में 4 अरेस्ट

0
मध्यप्रदेश : सिवनी में कथित टोने टोटके के मामले में 4 अरेस्ट

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कथित टोेने टोटके को लेकर एक मंदिर में वन्यजीवों के अवशेषों के साथ पूजा करने के मामले में प्रारंभिक कार्रवाई के बाद जांच प्रारंभ कर दी गई है।

वन विभाग के अनुसार दो दिन पहले खवासा परिक्षेत्र की पुलपुला बीट में पदस्थ वनरक्षक सुनील मर्सकोले को एक मंदिर से हिरासत में लिया गया था। उसके साथ तीन अन्य व्यक्ति भी थे और उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। घटनास्थल से बाघ के दांत, नाखून और मूंछ के बाल भी मिले हैं।

विभाग ने सुनील मर्सकोले के अलावा खेमराज, रामकिशोर और राजू नाम के आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार करने के बाद कल अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपियों पर वन्यजीव अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। वहीं वनरक्षक सुनील को निलंबित कर विभागीय जांच भी प्रारंभ की गयी है।

प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि वन क्षेत्र में स्थित मंदिर में कथित तौर पर धन प्राप्ति के लिए पूजा की जा रही थी, जिसमें अवैध रूप से वन्यजीवों के अवशेषों का उपयोग किया गया। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है।