इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड-19 संक्रमित एक 56 वर्षीय चिकित्सक ने यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
चिकित्सक के उपचार में जुटे अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 23 मई को उन्हें कोविड 19 संक्रमित पाये जाने के बाद यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उच्च रक्तचाप और अवसाद की समस्या इन्हें पहले से बनी हुई थी। लगभग 15 दिनों तक चले उपचार के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।
कल रात दो बजकर 35 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। चिकित्सक पेशेवर शल्य चिकित्सक होते हुए स्वयं यहां एक रेड श्रेणी के कोविड केयर हॉस्पिटल में कार्यरत थे। वे यहां शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख (एचओडी) के पद पर सेवारत थे। चिकित्सक मौत की सूचना से स्थानीय चिकित्सकों में शोक की लहर है।