देहरादून/भोपाल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास हादसा हुआ है। बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद अब तक 25 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
मध्यप्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि उत्तराखंड के गृह विभाग ने उत्तरकाशी जिले में बस हादसे में 25 तीर्थयात्रियों की मौत की पुष्टि की है।
डॉ राजौरा ने बताया कि उनके पास उत्तराखंड के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से आई जानकारी के अनुसार 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दो लोगों की घटनास्थल पर तलाश जारी है।
बस में पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्रियों के अलावा एक वाहनचालक और एक हेल्पर सवार था। तीनों घायलों को डामटा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जो दुर्घटना स्थल से करीब तीन किमी दूर है। यहां बड़कोट से आए वरिष्ठ चिकित्सक घायलों का इलाज कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी ज़िले के डामटा के पास हुए इस हादसे के बाद बचाव कार्य उत्तराखंड पुलिस, होमगार्ड और पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर द्वारा प्रगति पर है। मध्यप्रदेश सरकार उत्तराखंड गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राधा रतुलि, कलेक्टर उत्तरकाशी अभिषेक रोहिल्ला और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी से लगातार सम्पर्क में है। बचाव कार्य और घायलों के इलाज के लिए समन्वय किया जा रहा है।
हादसे का शिकार हुए बस में सवार यात्रियों की सूची जारी
मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज देर शाम हादसे का शिकार हुई पन्ना जिले की बस में सवार यात्रियों की सूची जारी कर दी है।
बस में सवार यात्रियों की पहचान कनछेदीलाल, राजाबाई, धनीराम, कामबाई, वृंदावन, कमला, रामसखी, गीताबाई, राजकुमार, रामकुंवर, मेनकाप्रसाद, सरोज, बद्रीप्रसाद, कर्णसिंह, उदयसिंह, हक्कीराजा, चंद्रकली, मोतीलाल, बलदेव, कुसुमबाई, अनिलकुमार, कृष्णबिहारी, प्रभा, शकुंतला, पार्वती, शीलाबाई, विश्वकांत और चंद्रकला के रूप में हुई है। बस में सवार सभी लोग पन्ना जिले के निवासी हैं।
शिवराज ने लिया उत्तराखंड हादसे का संज्ञान
उत्तराखंड में हुए हादसे में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर चर्चा की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान ने धामी से फोन पर चर्चा कर घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री चौहान पूरी घटना के राहत कार्यों का संज्ञान ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उत्तराखंड सरकार के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में रहकर घायलों की मदद करने में कोई कमी न रखे।