मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में सोमवार सुबह एक कार हादसे में चार राष्ट्रीय स्तर (National level) के हॉकी खिलाड़ियों (hockey players) की मौत हो गई। वहीं, इस भीषण दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कार तेज कार की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ है।
बता दें, स्विफ्ट डिजायर कार (swift dzire car) में सात खिलाड़ी सवार थे। ये भी खिलाड़ी होशंगाबाद में होने जा रहे मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने खिलाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान कार की स्पीड बेहद तेज होने की वजह से अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। स्पीड इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और टक्कर के बाद कार सड़क किनारे बने एक गड्ढे में जा धंसी।
मृतकों की पहचान शाहनवाज हुसैन निवासी इंदौर, आदर्श हरदुआ इटारसी, आशीष लाल जबलपुर और अनिकेत वरूण ग्वालियर के रुप में हुई है। वहीं पुलिस नेबताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है।