भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों ने आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत कर दिया।
इस संबंध में एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पारित किया गया। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक एके एंटोनी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नवनिर्वाचित विधायक भी मौजूद थे।
नेता के चयन के लिए गांधी को अधिकृत करने संबंधी प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक आरिफ अकील ने रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अब यह प्रस्ताव लेकर एंटोनी कांग्रेस अध्यक्ष के पास जाएंगे और उन्हें बैठक के संबंध में अवगत कराएंगे।
प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने इस संबंध में बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एंटोनी ने विधायकों से भी चर्चा की। अब नेता के चयन का मामला गांधी तय करेंगे।
नेता का चयन कब तक हो जाएगा, के जवाब में ओझा ने कहा कि इस संबंध में गांधी ही तय करेंगे। उन्हाेंने बताया कि बैठक में निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे, जो कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़े थे।