भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर बेंगलूरु में कांग्रेस के विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन सोलह विधायकों को वापस लाने में क्या परेशानी है।
कमलनाथ ने यहां मीडिया से कहा कि इन सोलह विधायकों को भोपाल वापस लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्ता में आने के लिए छटपटा रही है।
कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार नई नहीं है, जाे हम बहुमत साबित करें। हम कई बार सदन में बहुमत साबित कर चुके हैं। अब यदि भाजपा को कुछ लगता है तो उसे अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो वे भी बंगलूर जा सकते हैं।
कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात
मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच आज सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के विधायकों ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बेंगलूरु में कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस के 16 विधायकों को बेंगलूरुु में भारतीय जनता पार्टी ने बंधक बना लिया है। इन विधायकों से आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। राज्यसभा उम्मीदवार के नाते सिंह अपने मतदाता कांग्रेस विधायकों से मिल सकते हैं।
यही नहीं सिंह और उनके साथ मौजूद अन्य पार्टी नेताओं को बेंगलूरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसमें राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संवैधानिक प्रभाव का उपयोग करते हुए बेंगलूरु में ‘बंधक’ विधायकों को मुक्त कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।