Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना संक्रमण के बाद चिरायु अस्पताल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal कोरोना संक्रमण के बाद चिरायु अस्पताल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

कोरोना संक्रमण के बाद चिरायु अस्पताल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

0
कोरोना संक्रमण के बाद चिरायु अस्पताल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण की पुष्टि के बाद आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना इलाज कराने के लिए यहां चिरायु अस्पताल पहुंचे।

चौहान ने स्वयं की कोरोना संबंधी रिपोर्ट पॉजीटिव आने की सूचना ट्वीट कर दी थी। इसके कुछ ही समय बाद वे चिरायु अस्पताल पहुंच गए। इसके पहले उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वे इलाज के दौरान ही राज्य की कोरोना संबंधी समीक्षा करने का प्रयास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। अन्यथा यह कार्य वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग और प्रभुराम चौधरी करेंगे।

चौहान 25 मार्च से लगातार कोरोना संबंधी मामलों की समीक्षा प्रतिदिन करते आ रहे हैं। इस बीच चौहान के संपर्क में पिछले चार पांच दिनों के दौरान आए मंत्री, अधिकारी, नेता और अन्य व्यक्ति भी आवश्यक ऐहतियात बरत रहे हैं। वे अपने सरकारी दायित्वों के साथ ही या तो क्वारेंटाइन होकर अपने स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं या फिर ऐहतियातन कोरोना संबंधी जांच करा रहे हैं।

चौहान हाल के दिनों में लखनऊ में राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुहास भगत और एक मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ एक ही विमान से गए थे। वहां से लौटने के बाद भदौरिया ने स्वास्थ्य सामान्य नहीं नजर आने पर कोरोना जांच कराई और वे कोरोना संक्रमित निकले थे। भदौरिया का इलाज भी चिरायु अस्पताल में चल रहा है।

वहीं शर्मा और भगत की कोरोना संबंधी रिपोर्ट कल शाम निगेटिव आई। जबकि चौहान की रिपोर्ट आज पॉजीटिव पाई गई। इसके बाद चौहान ने राज्य की जनता के नाम एक संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया और इलाज के लिए चिरायु अस्पताल पहुंच गए। अब वे यहां भर्ती रहकर अपना इलाज कराएंगे। चौहान बीते तीन चार दिनों के दौरान राज्य मंत्रालय, प्रदेश भाजपा कार्यालय भी गए। उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही मंत्रियों से ‘वन टू वन’ चर्चा की।

वहीं राज्य के वरिष्ठ राजनेताओं, मंत्रियों और अन्य लोगों ने चौहान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि चौहान मजबूत इच्छा शक्ति वाले इंसान हैं। और वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर वापस जनसेवा के कार्य में जुट जाएंगे।

राज्य में अभी तक लगभग एक दर्जन जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इनमें मुख्य रूप से मंत्री अरविंद भदौरिया और ओमप्रकाश सक्लेचा, विधायक कुणाल चौधरी और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी शामिल हैं।

राज्य में खासतौर से राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अनलॉक 2 (एक जुलाई से) के बाद से भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और आज रिकार्ड 221 संक्रमित पाए गए। इनमें शहर के एक प्रमुख अस्पताल के संचालक के परिजन भी शामिल हैं।

भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5330 के पार हो गई है। जिले में कोरोना के कारण 151 लोगों की मौत हो चुकी है, हालाकि राहत भरी खबर यह है कि इनमें से लगभग 3400 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। शेष लोगों का अस्पताल, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।

इस बीच कल रात आठ बजे से भोपाल जिले में पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जो चार अगस्त की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और निजी कार्यालय इत्यादि बंद रहेंगे।

शिवराज के शीघ्र स्वस्थ होने मंत्रियों और नेताओं ने की कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य के मंत्रियों और नेताओं ने चौहान के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना की है।

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चौहान के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। वहीं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आप जल्द ही स्वस्थ होकर प्रदेशवासियों की सेवा करें, ऐसी कामना करता हूं।

इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी चौहान के शीघ्र होने की कामना की। इसी प्रकार राज्य के मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, बिसाहूलाल सिंह, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं से चौहान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।