Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शिवराज चौहान ने हितग्राहियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 589 करोड़ - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal शिवराज चौहान ने हितग्राहियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 589 करोड़

शिवराज चौहान ने हितग्राहियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 589 करोड़

0
शिवराज चौहान ने हितग्राहियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 589 करोड़

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के बैंक खाते में कुल 589 करोड़ 3 लाख 8 हजार रूपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। यह राशि आज हितग्राहियों के खातों में प्राप्त हो जाएगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने कल मंत्रालय से सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर की। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति है। इसके चलते शालाओं में पका हुआ भोजन दिया जाना संभव नहीं है। ऐसे में शासन ने निर्णय लेते हुए आठवीं तक के बच्चों की मध्यान्ह भोजन की राशि उनके अभिभावकों के बैंक खातों में अंतरित कर दी है।

इसी प्रकार रसोईयों को उनके मानदेय की राशि भी शासन द्वारा सीधे उनके खाते में डाल दी गई है। समेकित छात्रवृत्ति योजना की राशि भी विद्यार्थियों के खाते में अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने तीनों योजनाओं की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से आज संबंधितों के खातों में भिजवा दी।

मुख्यमंत्री ने मध्यान्ह भोजन की हितग्राही बच्ची गीता एवं उसकी मां रमाबाई जिला खरगोन से मोबाइल पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मिडिल स्कूल रेंगई जिला विदिशा की मध्यान्ह भोजन रसोईया मायाबाई एवं ग्वालियर की प्रेमवती से भी मोबाइल पर बात की तथा बताया कि उनके खाते में मानदेय की 2000 रूपए की राशि पहुंच जाएगी। चौहान ने छात्र अल्केश जिला झाबुआ एवं छात्रा प्राची जिला सीहोर से मोबाइल पर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की तथा बताया कि उनके खाते में आज छात्रवृत्ति की राशि पहुंच जाएगी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव, सचिव जनसंपर्क पी. नरहरि, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत, अपर संचालक लोक शिक्षण डॉ. कामना आचार्य एवं तकनीकी निदेशक एनआईसी सुनील जैन आदि उपस्थित थे।