कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी में कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।
मृतक रितेश पाल मध्यप्रदेश के शिवपुरी नगर का रहने वाला था। वह कोटा में बीते दो सालों से रहकर कोचिंग कर रहा था। वह कुन्हाड़ी के लैंडमार्क सिटी इलाके में हॉस्टल में रहता था। छात्र रितेश अपने कमरे में बेसुध हालात मिला था जिसे इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित किया।
कुन्हाड़ी के सहायक उप निरीक्षक रणधीर ने बताया की रितेश कल देर शाम तक जब हॉस्टल के अपने कमरे से बाहर नहीं आया व किसी का भी फोन भी नहीं उठा रहा था जबकि कमरा अंदर से बंद था।
इसके बाद हॉस्टल संचालक ने गेट को तोड़ा तो रितेश बिस्तर पर अचेत पड़ा हुआ मिला जिसे वे अन्य छात्रों की मदद से एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए जहां उसे मरा घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार उसके आसपास कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा।