टीकमगढ़। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की एक सप्ताह पूर्व दिल्ली में हत्या के फरार एक आरोपी को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के जतारा से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने आज बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की हत्या के मामले में फरार आरोपी सूरज कुमार की तलाश में दो दिन पूर्व दिल्ली पुलिस टीकमगढ़ आई थी।
कल रात दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी सूरज कुमार को उसके गांव बंदोपुरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 33 लाख रुपए कीमत के लूटे गए आभूषण भी बरामद किए हैं।
एसपी खरे ने बताया कि आरोपी सूरज अपने दो अन्य साथियों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दिल्ली से राजस्थान चला गया था। इसके बाद वह अपने गांव टीकमगढ़ जिले के बंदोपुरा आ गया, जहां वह अपनी दूसरी पत्नी के घर पर छिपा था। पुलिस आरोपी के साथ ही पूछताछ के लिए उसकी दूसरी पत्नी को भी हिरासत में लिया है।
दिल्ली के बसंत विहार कॉलोनी में 6 और 7 जुलाई की दरम्यानी रात तीन बदमाशों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारमंगलम की पत्नी की लूट के इरादे से हत्या कर दी और कीमती आभूषण एवं अन्य सामग्री लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले के दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर उनसे लूट की सामग्री बरामद कर ली थी।