भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि पार्टी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव को कोई भी नोटिस विधानसभा सचिवालय को नहीं दिया गया है। इस संबंध में असत्य बोला जा रहा है।
मिश्रा ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ बचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस संबंध में असत्य बयान दिया गया है। हमनें अविश्वास प्रस्ताव नहीं दिया है। अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस में आरोप लगाए जाते हैं। इनके प्रमाण भी देना पड़ता है। हमने राज्यपाल के विश्वास मत हासिल करने संबंधी निर्देश से जुड़े दस्तावेज सौंपे हैं। इसमें मुख्य रूप से शपथपत्र हैं।
भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मिश्रा ने कहा कि इसी तरह कांग्रेस बेंगलूरु में विधायकों को बंधक बनाने की बात कर रही है, वो विधायक कांग्रेस के हैं, तो उन्हें लाने की जिम्मेदारी उन्हीं की है। हम क्यों लेकर आएं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस बहुमत में होने का दावा कर रही है, तो उन्हें फ्लोर टेस्ट में क्या दिक्कत है।
फ्लोर टेस्ट के लिए हम तैयार, बशर्ते 16 बंधक विधायकों को स्वतंत्र कराया जाए : कमलनाथ
राज्यपाल ने फिर लिखा कमलनाथ को पत्र, मंगलवार को साबित करें बहुमत