दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा बेस में आज दोपहर एक बोरवेल में गिरे बालक को 7 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद बोरबेल से बाहर निकाला गया, लेकिन बालक की जान नहीं बच पाई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के ग्राम बरखेड़ा बेस में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तीन वर्षीय बालक प्रिंस अठ्या बोरबेल में लगभग 15 फीट की गहराई में जाकर फंस गया था। उसे बचाने के लिए प्रशासन और पुलिस का अमला जुटा रहा। बोरवेल से कुछ दूरी पर जेसीबी से गहरा गड्ढा खोदा गया और सुरंग बनाकर उसको सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चला कर काफी प्रयास किया गया।
सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसडीएम अभिषेक ठाकुर ,तहसीलदार विकास अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला डॉ रोशनी पटेल सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
क्षेत्रीय विधायक पीएल तंतुवाय भी लगातार 3 घंटे तक घटनास्थल पर बैठे रहे। समूचा प्रशासनिक अमला बच्चे को निकालने के प्रयासों में जुटा रहा और 7 घंटे के प्रयासों के बाद बच्चे को निकाल कर उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा ले जाया गया, जहां बालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।