Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश: 'बर्निंग ट्रेन' बने टैंकर को चालक ने सुनसान में पहुंचाया
होम Breaking मध्यप्रदेश: ‘बर्निंग ट्रेन’ बने टैंकर को चालक ने सुनसान में पहुंचाया

मध्यप्रदेश: ‘बर्निंग ट्रेन’ बने टैंकर को चालक ने सुनसान में पहुंचाया

0
मध्यप्रदेश: ‘बर्निंग ट्रेन’ बने टैंकर को चालक ने सुनसान में पहुंचाया
Madhya Pradesh driver sent to the Deserted 'burning train' tanker
Madhya Pradesh driver sent to the Deserted 'burning train' tanker
Madhya Pradesh driver sent to the Deserted ‘burning train’ tanker

नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक पेट्रोल टैंकर में आग लगने पर चालक ने करीब एक किलोमीटर तक अपनी जान हथेली पर रखकर उसे दौड़ाते हुए सुनसान इलाके तक पहुंचाया।इस दौरान चालक के दोनों हाथ झुलस गए, वहीं जलते टैंकर से गिर रहे आग के शोलों ने सड़क किनारे खड़े एक मोटरसाइकिल सवार को भी घायल कर दिया।

गोटेगांव पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर गोटेगांव तहसील के बीच बस्ती में मौजूद एक पेट्रोल पम्प पर रविवार रात एक टैंकर से पेट्रोल खाली हो रहा था। उसी दौरान किन्हीं कारणों से टैंकर में आग लग गई। चालक साजिद खान साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए आग लगे टैंकर को एक किलोमीटर दूर तक दौडाता ले गया और सुनसान इलाके में ले जाकर खड़ा कर दिया।

तहसील में चहुंओर चालक के साहस की प्रशंसा हो रही है क्योंकि पेट्रोल पंप के चारों ओर घनी बस्ती है। आग लगने की स्थिति में एक बहुत बडी आबादी आग की लपेट में आ जाती। चालक को जिला अस्पताल लाया गया है।
नरसिंहपुर रोड जिला फाटक के पास खड़े टैंकर की आग दमकल से बुझाई गई।