Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान के कोटा से मध्यप्रदेश के बच्चों को वापस लाने 150 बसें रवाना - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal राजस्थान के कोटा से मध्यप्रदेश के बच्चों को वापस लाने 150 बसें रवाना

राजस्थान के कोटा से मध्यप्रदेश के बच्चों को वापस लाने 150 बसें रवाना

0
राजस्थान के कोटा से मध्यप्रदेश के बच्चों को वापस लाने 150 बसें रवाना

ग्वालियर। राजस्थान के कोटा से मध्यप्रदेश के छात्र छात्राओं को वापस लाने ग्वालियर से 150 बसें आज रवाना की गई। इन बसों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज्ड कर सैनिटाइजर के सुरक्षा कवच में भेजा गया है तथा अन्य आवश्यक सुरक्षा इंतजाम भी इन बसों में किए गए हैं।

मध्यप्रदेश के जो बच्चे राजस्थान के कोटा शहर में अध्ययन के लिए गए हैं, उन्हें घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर ग्वालियर से 150 बसें कोटा के लिए रवाना की गई हैं।

ग्वालियर में बसों का सैनिटाइजर के माध्यम से सुरक्षा कवच भी बनाया गया है। नगर निगम की पूरी टीम ने पूरे दलबल के साथ हर बस को सैनिटाइज्ड करने के साथ-साथ पूरी तरह से सुरक्षित कर बच्चों को लेने रवाना किया।

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कोटा से बच्चों को लाने बस रवाना करने के साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नोवोल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय जाते औ आते समय जरूर किए जाएं। बच्चों को किसी भी प्रकार के परेशानी ना हो इसके लिए भी प्रशासन ने सभी प्रबंध किए हैं।