मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में लगभग ढाई माह पूर्व चंबल नदी से बरामद किशोरी के शव के बारे में खुलासा हुआ है कि उसने दुष्कृत्य का शिकार होने के कारण आत्महत्या की थी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि चंबल नदी में मिले शव की पहचान स्कूली यूनीफार्म से की गई थी। मृतका की शिनाख्त ग्राम हेतमपुर निवासी चौदह वर्षीय किशोरी के रूप में हुई थी। छात्रा ने गत 24 दिसंबर को अपने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। ग्रामीणों ने रीति के अनुसार किशोरी का चंबल नदी में जलदाग देकर अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी।
पुलिस ने किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया और विसरा को जांच के लिये सागर प्रयोगशाला भेजा। कल आई रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि छात्रा के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कृत्य किया था, इसी कारण उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी।
पुलिस ने जांच रिपोर्ट के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कृत्य और आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।