जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के एक रिसोर्ट में युवती की धारदार हथियार से हत्या के मामले का आरोपी भले ही अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है, लेकिन उसने हत्या से संबंधित दिल दहलाने वाले वीभत्स वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर एक प्रकार से पुलिस को भी चुनौती दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कुछ ही देर में हटा भी दिए गए हैं, लेकिन इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है और उसकी पहचान कर ली गयी है। वायरल वीडियो में आरोपी युवती के संबंध में अनर्गल बाते करते हुए दिख रहा है और युवती का रक्तरंजित शव भी दिखाया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। उन्होंने मामला जांच में होने के चलते और अधिक जानकारी देने से इंकार करते हुए संकेत दिए कि आरोपी शीघ्र ही गिरफ्त में आ जाएगा।
दरअसल यहां के तिलवारा थाना क्षेत्र में स्थित मेखला रिसोर्ट के एक कमरे में मंगलवार को सुबह एक युवती का शव मिला था, जिस पर धारदार हथियारों से हमले के निशान थे। इस युवती की पहचान जांच के दौरान जबलपुर जिले के कुंडम निवासी शिल्पा के रूप में हुयी। उसकी उम्र लगभग 22 साल की थी। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
तिलवारा पुलिस के अनुसार रविवार को रिसोर्ट में यह युवती एक युवक के साथ आकर रुकी थी। होटल में युवक युवती ने जानकारी दी थी कि वे गुजरात से यहां घूमने के लिए आए हैं। सोमवार को भी युवक युवती साथ दिखे थे, लेकिन इसके बाद युवक नहीं दिखा और कमरा अंदर से कई घंटों तक बंद रहने के कारण रिसोर्ट प्रबंधन को शक हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी और कमरे में से युवती का शव मिला।
जांच के दौरान मालूम चला कि युवक ने अपना नाम दस्तावेजों के अनुसार अभिजीत पाटीदार बताया था। हालाकि जांच में यह दस्तावेज फर्जी निकला। जांच में यह भी पता चला है कि युवती ने अपने परिजनों को बताया था कि वह जबलपुर में एक स्थान पर नौकरी करती है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि युवती संबंधित स्थान पर नौकरी नहीं करती थी। पुलिस को आशंका है कि वह किसी गिरोह के संपर्क में आकर किसी अवांछित कार्य में लिप्त हो गई थी।
पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि इस बीच इस मामले के आरोपी ने युवती की हत्या के संबंध में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिए। इसके बाद पुलिस महकमा और तेजी से सक्रिय हुआ और आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस का मानना है कि आरोपी गुमराह करने के उद्देश्य से ये वीडियो जारी कर रहा होगा। बहरहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस संपूर्ण मामले का खुलासा हो सकेगा।