Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर और बीजेपी के ग्रुरुग्राम में शिफ्ट - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर और बीजेपी के ग्रुरुग्राम में शिफ्ट

मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर और बीजेपी के ग्रुरुग्राम में शिफ्ट

0
मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर और बीजेपी के ग्रुरुग्राम में शिफ्ट

जयपुर। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों को जयपुर में तथा भाजपा ने विधायकों को गुरुग्राम शिफ्ट कर दिया है।

मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच मध्यप्रदेश के करीब नब्बे कांग्रेस विधायक जयपुर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश कांग्रेस के ये विधायक इंडिगों के चार्टर विमान से अपराह्न करीब पौने तीन बजे जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे।

इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कांग्रेस के अन्य नेता हवाई अड्डे पर मौजूद थे। इन विधायकों को जयपुर में दिल्ली रोड़ पर स्थित ब्यूना विस्ता रिसोर्ट में ठहराने की व्यवस्था की गई हैं।

ये सभी विधायक तीन बसों में बैठकर रिसोर्ट के लिए रवाना हो गए। इन विधायकों की व्यवस्था के लिए कांग्रेस नेता जुटे हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक एवं हरीश रावत भी जयपुर पहुंचे है। इस मौके विधायकों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले महाराष्ट्र में सियासी घमासान के समय भी महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों को भी इस रिसोर्ट में ठहराया गया था।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस रिसोर्ट में महाराष्ट्र में सियासी घमासान के समय भी कांग्रेस के विधायकों को यहां रखा गया था।

मध्यपद्रेश में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देने एवं उनके समर्थन में 22 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे देने से मध्यप्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई और विधायकों की कथित खरीद फरोख्त से बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 106 विधायकों को गुरुग्राम भेज दिया।

वहीं कांग्रेस अपने नब्बे से अधिक विधायकों को जयपुर ला रही है। उधर, कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक छह मंत्री सहित डेढ़ दर्जन विधायक बेंगलूरु के एक होटल में ठहरे हुए हैं।