Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्य प्रदेश राजनीतिक संकट : शुक्रवार को होगा बहुमत परीक्षण - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्य प्रदेश राजनीतिक संकट : शुक्रवार को होगा बहुमत परीक्षण

मध्य प्रदेश राजनीतिक संकट : शुक्रवार को होगा बहुमत परीक्षण

0
मध्य प्रदेश राजनीतिक संकट : शुक्रवार को होगा बहुमत परीक्षण

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सत्ता की चाबी कमलनाथ सरकार के हाथ रहेगी या नहीं, इस बात का निर्णय शुक्रवार को हो जाएगा, क्योंकि सुप्रीमकोर्ट ने शुक्रवार को ही विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया है।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की खंडपीठ ने दो दिनों तक चली मैराथन सुनवाई के बाद गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को यह आदेश जारी किया। देर शाम तक सुनवाई करने के बाद खंडपीठ ने कुछ समय का ब्रेक लिया। करीब छह बजे न्यायालय आदेश सुनाने के लिए बैठा।

खंडपीठ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कल विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा और शाम पांच बजे तक बहुमत परीक्षण का काम पूरा करना होगा। न्यायालय ने पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का भी निर्देश दिया। न्यायालय ने कहा कि यदि ऐसी कोई व्यवस्था हो तो कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।

खंडपीठ ने विधानसभा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग पैनल न होने की जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि विधायक हाथ उठाकर ही अपना मत देंगे। शीर्ष अदालत ने कर्नाटक और मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशकों को आदेश दिया कि यदि 16 बागी विधायक बहुमत परीक्षण में हिस्सा लेना चाहते हैं तो वे उन्हें आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

इससे पहले मामले की दूसरे दिन की सुनवाई वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों से शुरू हुई। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की ओर से दलीलें देते हुए कहा कि विपक्ष केवल बहुमत परीक्षण का मंत्र जप रहा है, जो विधानसभा के अधिकार क्षेत्र में दखल की कोशिश है।

फ्लोर टेस्ट के मामले में क्या बोले कमलनाथ

‘फ्लोर टेस्ट’ को लेकर उच्चतम न्यायालय के आज के आदेश के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का व इसके हर पहलू का अध्ययन करने के बाद निर्णय लेंगे। कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का व इसके हर पहलू का हम अध्ययन करेंगे, हमारे विधि विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे, सलाह लेंगे, फिर उसके आधार पर निर्णय लेंगे।

मध्यप्रदेश में नए युग की शुरूआत होगी : शिवराज

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुप्रीमकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सत्य और न्याय की विजय हुई है।

राजधानी भोपाल से लगभग 45 किलोमीटर दूर सीहोर के पास एक होटल में अपने विधायकों के साथ मौजूद चौहान ने मीडिया से कहा कि इस फैसले के साथ ही राज्य में नए युग की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि आतंक और प्रलोभन की राजनीति का भी इस फैसले से अंत होगा।

चाैहान ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट के साथ ही पूरी स्थितियां साफ हो जाएंगी। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य विधायक भी मौजूद थे।

विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने भी फैसला का स्वागत किया और कहा कि इससे बेहतर आदेश नहीं हो सकता है। बेंगलूरु में मौजूद विधायकों के संबंध में भी उच्चतम न्यायालय ने बेहतर आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के 106 विधायक एक चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े रहे और आज भी हैं। अब फ्लोर टेस्ट से राज्य की अल्पमत की सरकार का पतन भी तय है। भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी उच्चतम न्यायालय के फैसला का स्वागत किया है।