दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में तीन अलग-अलग हादसों में तालाब में डूबने से छह किशोरों की मौत हो गई। एक घटना में बच्चों के परिजन ने देर रात चक्काजाम कर हंगामा किया।
तेंदूखेड़ा पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नरगुवा में नहाने गए चार किशोरों में से तीन की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी चौथे बच्चे ने जाकर परिजन को दी। परिजन तालाब पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों डूब चुके थे।
हादसे में कल्प पुत्र दामोदर नामदेव (12), राज पुत्र राजू साहू (13) और कपिल पुत्र कैलाश जैन (13) नहाते समय डूब गए। उनका साथी अभिषेक तालाब में नहीं उतरा जिससे बच गया। उस ने जाकर परिवार के लोगों को सूचना दी। रात्रि में तीनों के शव निकाले गए।
वहीं दमोह देहात थाना अंतर्गत किशन तलैया में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित रैकवार (12) और राजू रैकवार (13) सुबह घर से स्कूल के लिए निकले थे। उसके बाद वे घर नहीं पहुंचे।
आशंका होने पर परिजन ने दोनों को किशन तलैया में खोजा, तो दोनों के शव पानी में मिले। इससे आक्रोशित परिजनों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम लगा दिया। परिजन का आरोप था कि बच्चे लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने खोजने का प्रयास नहीं किया। नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मौके पर पहुंचकर परिजन को समझाने का प्रयास किया, तब परिजन ने चक्काजाम समाप्त किया।
तीसरी घटना जिले के जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम भाट खमरिया की है। यहां एक किशोर गड्ढे में भरे पानी में नहाने गया। वो गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। किशोर की पहचान जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम भाट खमरिया निवासी सत्यम प्रजापति (15) के तौर पर हुई है।