भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी के साथ मारपीट संबंधी वीडियो वायरल होने पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार से कहा है।
आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि उन्होंने स्वयं वीडियो देखा है, जिसमें जिम्मेदार पद पर बैठे पुलिस अधिकारी शर्मा अपनी पत्नी के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रहे हैं। यह बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक है। जिस पुलिस पर महिलाओं की सुरक्षा का दायित्व है, उसका जिम्मेदार अधिकारी ही पत्नी (महिला) के साथ इस तरह का व्यवहार करे, तो यह बेहद आपत्तिजनक और अक्षम्य है।
ओझा ने कहा कि आयोग ने स्वत: ही इस घटना का संज्ञान लिया है और मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री से संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया है। उन्हें सिर्फ मौजूदा पद से कार्यमुक्त करना उचित नहीं है। अधिकारी के खिलाफ अविलंब आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी की पत्नी ने अपने पति को एक अन्य महिला के घर पर उसके साथ पकड़ा। इसके बाद अधिकारी ने घर आकर पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की। इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है।