मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै में एक महिला कांस्टेबल ने एक स्वयंभू भगवान, एक पूर्व पार्षद और एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध यौन उत्पीड़न और डेढ़ लाख रुपए ठग लेने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को मदुरै के तल्लाकुलम थाने में पदस्थ महिला कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में कहा कि वह दो संतानों की मां है और उसके पति ने उसे तलाक देने का मामला दायर कर रखा है।
इसके मद्देनजर उसने अपनी जाति संगठन के अध्यक्ष से संपर्क किया। इस पर उसके जाति संगठन के अध्यक्ष ने पति से समझौता कराने के बदले महिला कांस्टेबल से डेढ़ लाख रुपए मांगे। उसके बाद आराेपी ने 50 हजार रुपए और मांगे।
पीड़ित कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार को आरोपी ने उसे एक रेस्टोरेंट में आने को कहा जहां उसे एक स्वयंभू भगवान और एक पूर्व पार्षद से मिलवाया गया।
स्वयंभू भगवान ने आशीर्वाद देने के बहाने महिला कांस्टेबल के माथे पर कुछ लगा दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई। उसे जब होश आया ताे उसने महसूस किया कि उसके साथ यौन दुव्यर्वहार किया गया है।
महिला कांस्टेबल ने इस मामले में स्वयंभू भगवान, जाति संगठन के अध्यक्ष और एक पूर्व पार्षद के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।