सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में आए भूकम्प का केंद्र गुजरात के पालनपुर जिले के भायला के पास था।
भारतीय भूकम्प अनुसंधान संस्थान के अनुसार 10.31 बजे आए इस भूकम्प का केंद्र पालनपुर के 31 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में था। इसकी तीव्रता 4.3 बताई गई है। इसका केंद्र जमीन से 3.1 किलोमीटर नीचे था।
ये इलाका अम्बाजी, अमीरगढ़ के निकट भी पड़ता है और आबूरोड से भी निकट है इसलिए इस भूकंप के झटके पूरे सिरोही जिले में महसूस किए गए। आबूरोड, सरूपगंज, माउंट आबू, रेवदर, सिरोही तके इस भूकम्प के झटके महसूस किए गए।
भूकम्प अनुसंधान संस्थान के गुजरात के आंकड़ों पर नजर डालें तो कच्छ और सुरेंद्रनगर जिलों में एक सप्ताह में करीब 20 से ज्यादा झटके आए इसमे बुधवार रात को आया भूकम्प की तीव्रता आए भूकम्पों से 3 गुनी थी।