Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
magnetic earthquake in Sirohi district and Gujarat, palanpurयहां था सिरोही और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में आए भूकम्प का केंद्र - Sabguru News
होम India City News यहां था सिरोही और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में आए भूकम्प का केंद्र

यहां था सिरोही और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में आए भूकम्प का केंद्र

0
यहां था सिरोही और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में आए भूकम्प का केंद्र

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में आए भूकम्प का केंद्र गुजरात के पालनपुर जिले के भायला के पास था।

भारतीय भूकम्प अनुसंधान संस्थान के अनुसार 10.31 बजे आए इस भूकम्प का केंद्र पालनपुर के 31 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में था। इसकी तीव्रता 4.3 बताई गई है। इसका केंद्र जमीन से 3.1 किलोमीटर नीचे था।

ये इलाका अम्बाजी, अमीरगढ़ के निकट भी पड़ता है और आबूरोड से भी निकट है इसलिए इस भूकंप के झटके पूरे सिरोही जिले में महसूस किए गए। आबूरोड, सरूपगंज, माउंट आबू, रेवदर, सिरोही तके इस भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

भूकम्प अनुसंधान संस्थान के गुजरात के आंकड़ों पर नजर डालें तो कच्छ और सुरेंद्रनगर जिलों में एक सप्ताह में करीब 20 से ज्यादा झटके आए इसमे बुधवार रात को आया भूकम्प की तीव्रता आए भूकम्पों से 3 गुनी थी।

राजस्थान जयपुर में भूकम्प के झटके | 4.5 मैग्नीट्यूड