Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मण्डावर में महाशिवरात्रि पर भजन संध्या व मेले का आयोजन - Sabguru News
होम Headlines मण्डावर में महाशिवरात्रि पर भजन संध्या व मेले का आयोजन

मण्डावर में महाशिवरात्रि पर भजन संध्या व मेले का आयोजन

0
मण्डावर में महाशिवरात्रि पर भजन संध्या व मेले का आयोजन

मंडावर। मंडावर स्थित महादेव मंदिर पर विशाल भजन संध्या एवं मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद व भीम की प्रतिभा म्यूजिकल कंपनी के दिनेश मेवाड़ी ने गणपति वंदना के साथ रंगारंग भजन संध्या का आगाज किया। इस अवसर पर मंडावर का मेला में भीड़ गणी …., अमलीडो अमलीडो …, मोरिया पांखड़ली दे दे गुन गाउली… जैसे कई भजनों का गायन किया गया।

विक्की अलबेला अहमदाबाद, नजाब भाई अजमेर, कॉमेडी कलाकार दीपक मारवाड़ी, डांसर प्रतिभा रानी अहमदाबाद, शिवानी भट्ट अहमदाबाद, आशा राव जोधपुर ने कॉमेडी के जरिए हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।

विशाल भजन संध्या व मेले का शुभारंभ के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य हीरा कंवर चौहान एवं अध्यक्षता सरपंच प्यारी रावत, पटवार संघ जिलाध्यक्ष मिठू सिंह चौहान, मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवन्त सिंह मण्डावर, मगरा सेना प्रमुख नारायण सिंह काछबली, उप प्रधान पूरण सिंह ने किया।

अतिथियों का स्वागत नशा मुक्ति संयोजक लूम्ब सिंह, मुख्य सलाहकार भंवर सिंह, सुशीला देवी, सोनी देवी, हेम सिंह सिरोला, हजारी सिंह डूंगावत, गंगा सिंह, मोहन सिंह व वीरम सिंह ने स्वागत किया।

इस अवसर पर मोहन सिंह पातलात, सर्कल अध्यक्ष नेतसिंह, संयोजक पूरण सिंह, चुन्ना सिंह, गीता देवी, दिनेश सिंह, मीना देवी, सोहन सिंह, गणेश सिंह, बीना कँवर, सोहन सिंह, गोविंद सिंह आदि मौजूद थे।

व्यसन मुक्त समाज की परिकल्पना साकार करने का संकल्प

हाल ही में मतदान के जरिए शराबबंदी कराने वाले मंडावर गांव में महाशिवरात्रि पर आयोजित भजन संध्या और मेले के उपलक्ष्य में व्यसन मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए संकल्प लिया गया और मंडावर क्षेत्र में व्यसन को समाज से हटाने के लिए कार्य योजना बनाई गई।

मण्डावर सरपंच प्यारी रावत ने बताया कि मंडावर गांव को व्यसनमुक्त बनाकर सामाजिक उन्नति की ओर ले जाया जाएगा। ग्राम पंचायत मंडावर क्षेत्र के प्रत्येक घर में औषधीय पौधे वितरण कर लगाए जाएंगे और मंडावर को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।