अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में आज माह-ए-रमजान के मुकद्स मौके पर गरीब नवाज की महाना छठी बहुत ही शिद्दत एवं अकीदत के साथ परम्परागत तरीके से मनाई गई।
दरगाह शरीफ के आहाता-ए-नूर में छठी का कार्यक्रम खुद्दाम-ए-ख्वाजा की जानिब से आयोजित किया गया, जिसमें मान मनकबत के साथ ख्वाजा साहब की शिक्षाओं को पढ़ा गया। जिसमें बड़ी संख्या में तेज गर्मी के बावजूद महिला-पुरूषों ने भाग लिया। इस दौरान दरगाह शरीफ खचाखच भरी नजर आई।
छठी की दुआ में खादिमों व अकीदतमंदों ने अमनो अमान, भाईचारे व खुशहाली की कामना की। दुआ में हाजिर व गैर हाजिर अकीदतमंदों कबूल करने की प्रार्थना की गई। रोजा होने के बावजूद उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। आशिकाना-ए-ख्वाजा की उपस्थिति देखते ही बन रही थी। छठी को देखते हुए और जिले में धारा 144 के मद्देनजर सुरक्षा के खास इन्तजाम किए गए।