अजमेर। अजमेर जिले की नसीराबाद तहसील की बाघसुरी पंचायत समिति श्रीनगर क्षेत्र में सरपंच तथा पंचायत के जिम्मेदार कार्मिकों पर मस्टरोल में फर्जीवाडा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर को दस्तावेजों के साथ शिकायती पत्र सौंपा।
ग्रामीणों ने पत्र में बताया कि बाघसुरी पंचायत के गांव बनवडा में मनरेगा के अन्तर्गत बनेवडा में कालका माता तक ग्रेवल सडक व पुलिया निर्माण कार्य पर नरेगा श्रमिक कार्य कर रहे थे। उक्त कार्य में पखवाडा सप्ताह 16 फरवरी से 27 फरवरी तक ग्राम पंचायत ने 92 श्रमिकों का मस्टरोल दिया था, लेकिन इस काम पर एक भी श्रमिक मौके पर काम करने दिया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि मेट मनोहर सिंह रावत व नरेन्द्र सिंह राठौड द्वारा सरपंच रेशमी काठात, ग्राम सेवक, ग्राम विकास अधिकारी अमित चांवरिया की मिली भगत से श्रमिकों के फर्जी नाम लिख कर पूरा भुगतान उठा लेते हैं तथा राशि की परस्पर बंदरबांट कर लेते हैं।
कोई श्रमिक उक्त मेट, सरपंच, ग्राम सेवक व विकास अधिकारी की शिकायत करता है तो उसको डराया धमकाया जाता है तथा उसकों काम पर नहीं लगाने की धमकी देते हैं, इसलिए उनके डर से ग्रामवासी व श्रमिक शिकायत नहीं करते, कभी शिकायत होती भी तो उसे दबा दिया जाता है तथा कोई कार्रवाई नहीं हो पाती।
पत्र में बताया गया है कि गांव में महानरेगा में काम करने वाले सभी मेटो के पास जो राशि एकत्रित करने हेतु एक व्यक्ति कालूराम को नियुक्त कर रखा है जो घर घर जाकर श्रमिकों से सप्ताह भरने व खाते में पेमेंट आते ही उनकों बैंक ले जाकर उनकी आधी राशि प्राप्त करते हैं। इस प्रकार भ्रष्टाचार की पूरी कडी मिली हुई है।
हाल ही में मस्टरोल नंबर से फर्जीवाडा कर भुगतान उठाया गया है। उक्त मस्टरोल नंबर 54075, 54078, 54077, 54076, 54078, 54080, 54082, 54276, 54079 है जिसकी शिकायत करने पर उक्त राशि खाता नंबर 2721006166WL045147 से किया गया।
इतना ही नहीं बल्कि जो श्रमिक साइड पर जाकर काम करते हैं उन श्रमिकों का भुगतान 120 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किया जाता है। उपरोक्त फर्जी मस्टरोल का भुगतान 220 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किया गया है।
ज्ञापन पर लक्ष्मण गुर्जर, रामलाल, राकेश, अमरा, रामदेव, कल्याणमल, गुमान सिंह, धर्मा गुर्जर,रामदयाल, डोना सिंह, मांगीलाल,छोटू गुर्जर,मतिया, शैतान सिंह, कन्हैयालाल, जितेन्द्र सिंह, देवाराम कमलेश समेत कई लोगों के दस्तखत कराए गए। इस मामले में दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्यवाही करने तथा मस्टरोल फर्जीवाडे को रोकने की कलेक्टर से अपील की गई है।