अजमेर। ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजमेर की ओर से कुम्भलीमां के संतों का मेला महावीर कसरतशाल में आयोजित किया गया जिसमें महंत स्वरूपदास उदासीन, अखिल भारतीय सिन्धी साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री श्यामदास उदासीन, शतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज के महंत हनुमानराम, भावनगर के फकीर नन्दलाल साहिब के सांई दीपकलाल, संजय कुमार, सुखरामदास दरबार अमदाबाद के संजय कुमार मसंद, राजकोट के सांई अमरलाल ने आशीर्वचन देते कहा कि संतों के दर्शन के साथ वचनों को अपने जीवन में ग्रहण कर परिवार को संस्कारवान बनाएं। हमें सनातन धर्म के संस्कारों को परिवार में सभी को जोडना चाहिए।
इस अवसर पर संत वासुराम बालक मण्डली ने धार्मिक कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत किए। खुशी दींदे त खुश रहबो, दुख दीदें त पियो सहिबो…,पल्लव पाऐ वियो हिते सब अगजी…, बाबा ईश्वरदास, बाबा मनोहरदास तुहिजे दर तो वियो न खाली आ…,दया कर दयालू दातार आहीं…भजनों पर श्रृद्धालु झूम उठे।
सेवाधारी शंकर सबनाणी, घनश्यामदास, महेश, भगवान धनजाणी, कुमार गेहाणी, काली, नरेश, सोनू कलवाणी, सुरेश मोहियाणी, संतोष रामनाणी, सुरेश आहूजा, राजू, मुरली ने सभी अतिथियों व संतो का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर महावीर कसरतशाला के नन्दलाल, मनोहर मेंघाणी, बृजलाल, केआर तुलस्यिाणी, परमानन्द, लाल भाई के साथ भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री तुलसी टेकवाणी व डॉ. मंघाराम टिलवाणी का स्वागत किया गया। मंच का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जगदगुरू श्रीचन्द भगवान, स्वामी ईसरदास, स्वामी गुरमुखदास, स्वामी मनोहरदास के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया। समारोह में अजमेर, कोटा, सूरत, अहमदाबाद, वीसनगर, राजकोट हिम्मतनगर सहित विभिन्न स्थानों से आए श्रृद्धालुओं ने शिरकत की।