अजमेर। राष्ट्ररक्षा की खातिर बलिदान हुए सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की जयन्ती पर अजमेर में 6 दिवसीय समारोह का आयोजन 20 से 25 अगस्त तक सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति द्वारा के सौजन्य से आयोजित होंगे।
छह दिवसीय कार्यक्रम में 20 अगस्त को रंगभरो प्रतियोगिता सभी स्कूलों में होगी। देशभक्ति एकल गान और ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता 21 अगस्त को सुबह 9 बजे से राजकीय जवाहर उमावि सिविल लाइन में होगी। इन दोनों प्रतियोगिताओं में 2-2 वर्ग रखे गए हैं।
पहला कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तथा दूसरा वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। 22 अगस्त को सिन्धु मित्र बप्पा रावल विषय पर एक संगोष्ठी रसोई बैक्वट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स में होगी।
अगले दिन 23 अगस्त को महाराजा दाहरसेन रायफल शूटिंग प्रतियोगिता, 24 अगस्त को जयंति की पूर्व संध्या पर सुबह 9 बजे महाराजा दाहरसेन स्मारक पर धर्म ध्वजा पूजन, 25 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित किया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम में हिंगलाज माता पूजा अर्चना, विजेताओं का सम्मान होगा और पर्यटन विभाग द्वारा देशभक्ति आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।