अजमेर। राजस्थान के शौर्य के प्रतीक, वीर शिरोमणि, महान योद्धा महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती आज पूरे राजस्थान सहित अजमेर में भी मनाई गई।
महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर मुख्य समारोह की शुरुआत सुबह सात बजे महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित करके की गई।
अजमेर के राजकीय महाविद्यालय में भी कांग्रेसजनों ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दामोदर अग्रवाल सहित अन्य प्राध्यापकों ने महाराणा प्रताप के सिंद्धातों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर कांग्रेस और एबीवीपी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
शाम को पुष्कर घाटी स्मारक में देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जहां आर्यवीर बालिकाएं तलवार एवं भाला युद्ध कौशल का प्रदर्शन के साथ ही देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देंगी। यहीं महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर आधारित संगोष्ठी भी होगी।
महाराणा प्रताप जयंती पर पुष्पांजलि
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डा मुन्ना लाल अग्रवाल, सबा खान, शिव कुमार बंसल, डॉ सुरेश गर्ग, शैलेंद्र अग्रवाल, सौरभ यादव, डॉ सुनील लारा, कपिल सरस्वत, सोना धनवानी, निशा जेसवानी, सुमित मित्तल आदि ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया।
महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती मनाई
परमवीर मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास कुन्दन नगर अजमेर में सुबह वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
मंचासीन अतिथियों में गजेन्द्र सिंह राठौड़ (अति पुलिस अधीक्षक एसओजी अजमेर), भंवर सुरेन्द्र सिंह गौड़ ( MD अजमेर काॅपरेटिव बैंक), मुख्य वक्ता निरंजन शर्मा (सह सम्पर्क प्रमुख राजस्थान विभाग), जेएस सेंगर, जीत सिंह चौहान थे।
इस मौके पर महाराणा प्रताप की जीवनी पर छात्रावास के छात्र व छात्राओं ने उनके जीवन के स्मरण पर आधारित प्रश्नोत्तरी व चित्र प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर ग्रीन आर्मी अजमेर के कुलदीप सिंह गहलोत व HDFC बैंक के अजयसिंह शेखावत ने छात्रावास कैम्पस में पौधारोपण करवा कर पर्यावरण दिवस मनाया तथा आगामी माह में पौधारोपण करने के लिए नरेन्द्र सिंह सारणा (नगर सम्पर्क प्रमुख) को छात्रावास कैम्पस को हराभरा करने का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन हडमान सिंह हुडील ने किया तथा धन्यवाद एडवोकेट चन्द्रभान सिंह राठौड़ ने ज्ञापित किया।