Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराणा प्रताप जयंती : शहीदों के परिजनों का सम्मान, गाए देश भक्ति के तराने
होम Rajasthan Ajmer महाराणा प्रताप जयंती : शहीदों के परिजनों का सम्मान, गाए देश भक्ति के तराने

महाराणा प्रताप जयंती : शहीदों के परिजनों का सम्मान, गाए देश भक्ति के तराने

0
महाराणा प्रताप जयंती : शहीदों के परिजनों का सम्मान, गाए देश भक्ति के तराने

अजमेर। महाराणा प्रताप जयंती के तीन दिवसीय समारोह के तहत देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिजनों का गुरुवार शाम सम्मान किया गया। उनका माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर बहुमान किया गया।

इससे पहले अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, शहीदों के परिजनों तथा गणमान्य लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हेडा ने कहा कि देश की रक्षा में अपने सपूतों की आहुति देने वाले परिवारों को देश व समाज कभी भूल नहीं सकता।

इस अवसर पर डॉक्टर प्रियंका कपूर, डॉक्टर विनय कपूर, कमांडेंट बनवारी लाल, शहीद जान मोहम्मद के पिता अली मोहम्मद, जय सिंह के पुत्र शक्ति सिंह, देवी खान की पत्नी नैना बानो, सुजानमल की पत्नी मीना कुमारी, दयाल चंद की पत्नी गुमान देवी, दीपक की माता सीता देवी, प्रभु लाल चौधरी की पत्नी प्रेम देवी, शंकर सिंह की पत्नी रेखा कंवर एवं भंवरु खान के परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नरेंद्र सिंह शेखावत, सह संयोजन रमेश मेघवाल और संचालन सोम रतन आर्य ने किया।

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सप्तक संस्था की ओर से देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों तथा नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मुकेश परिहार पार्टी ने भजन सूरज की गर्मी से जलते हुए…, मेरे प्यारे वतन…., डॉ प्रियंका कपूर ने ऐ मेरे वतन…., मालिक तेरे बंदे हम …., डॉ विनय कपूर ने छोड़ो कल की बातें… आदि देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। साक्षी, कृतिका, अतिथि, रिद्धिमा आदि बालिकाओं ने मां तुझे सलाम….गीत पर नृत्य के जरिए माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

नवीन सोगानी, सुनील जैन, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, डीआरएम राजेश कश्यप, कमिश्नर एडीए नमित मेहता, कमिश्नर नगर निगम हिमांशु गुप्ता, एडीए सचिव हेमन्त स्वरूप माथुर, उपायुक्त अशोक चौधरी, राजस्थान धरोहर संरंक्षण एवं प्रोन्नोति प्राधिकरण के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, जेके शर्मा सहित गणमान्य उपस्थित थे।

चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर सुबह 9 बजे जवाहर रंगमंच में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 10 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों के लिए महाराणा प्रताप के जीवन से संबंधित चित्र में रंग भरवाए गए। इस वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक बालिकाओं से महाराणा प्रताप के जीवन से संबंधित आरेख बनवाकर उसमें रंग भरवाए गए। दोनों ही वर्गों में सवा सौ से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

15 जून को होने वाले कार्यक्रम

महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में 15 जून को शाम 4 बजे शहर में ऐतिहासिक चेतक वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। चेतक वाहन रैली सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग गोल चक्कर, केसरगंज, डिग्गी हेमू कालानी चौक, प्लाजा सिनेमा, पडाव, क्लॉक टॉवर थाना, मदार गेट, मुख्य डाकघर, चूड़ी बाजार, गोल प्याऊ, नया बाजार, आगरा गेट सब्जी मंडी, महावीर सर्किल, बजरंगगढ़ चौराहा, वैशाली नगर, रीजनल चौराहा होते हुए नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर सम्पन्न होगी।

रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को महाराणा प्रताप के चित्र द्वारा सुसज्जित टी-शर्ट दी जाएगी। रैली के संयोजक राजेन्द्र पंवार, सह संयोजक विजय दिवाकर व आनन्द सिंह राजावत, सदस्य रमेश मेघवाल, संजीव नागर, नरेन्द्र सिंह शेखावत, रविन्द्र जसोरिया, अशोक राठी को बनाया गया है।

वाहन रैली का विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों द्वारा जगह-जगह तोरण स्वागत द्वार सजाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शहर में रैली के स्वागत के लिए संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, सह संयोजक रविन्द्र जसोरिया, संजीव नागर, अशोक राठी को बनाया गया है।

दीपदान और हूकार कवि सम्मेलन

महाराणा प्रताप जयंती अवसर पर देशभक्ति से ओत प्रोत ‘हूकार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’ 15 जून को शाम 7 बजे नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर आयोजित किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में भक्ति भाव और ओजस्वी जैसी रचनाएं कवियों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

कवि सम्मेलन में लखिमपुर खीरी के आशीष अनल, अजमेर के रासबिहारी गौड़, कानपुर के डॉ. सुरेश अवस्थी, उदयपुर की वीणा सागर और भीलवाड़ा के योगेन्द्र शर्मा अपनी कविताओं के माध्यम से सभी श्रोताओं में देशभक्ति रस और ओजस्वी रस को जाग्रत करेंगे। सम्मेलन से पूर्व स्मारक पर दीपदान भी किया जाएगा। जिसके संयोजक सोमरत्न आर्य और सहसंयोजक सुनील जैन रहेंगे।