Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में महाराणा प्रताप जयंती पर 14 से 16 जून तक कई कार्यक्रम
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में महाराणा प्रताप जयंती पर 14 से 16 जून तक कई कार्यक्रम

अजमेर में महाराणा प्रताप जयंती पर 14 से 16 जून तक कई कार्यक्रम

0
अजमेर में महाराणा प्रताप जयंती पर 14 से 16 जून तक कई कार्यक्रम

अजमेर। महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर अजमेर में ऐतिहासिक चेतक वाहन रैली का आयोजन होगा। इसके अलावा 14 से 16 जून तक महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति और अजमेर विकास प्राधिकरण के बैनर तले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को अजमेर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 15 जून को चेतक वाहन रैली में हजारों की संख्या में युवा देशभक्त भाग लेंगे।

चेतक वाहन रैली शाम 4 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग गोल चक्कर, केसरगंज, डिग्गी हेमू कालानी चौक, प्लाजा सिनेमा, पडाव, क्लॉक टॉवर थाना, मदार गेट, मुख्य डाकघर, चूड़ी बाजार, गोल प्याऊ, नया बाजार, आगरा गेट सब्जी मंडी, महावीर सर्किल, बजरंगगढ़ चौराहा, वैशाली नगर, रीजनल चौराहा होते हुए नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर सम्पन्न होगी।

रैली के पूरे मार्ग पर यातायात को संचालित करने के लिए यातायात विभाग समुचित व्यवस्था संभालेगा। रैली के दौरान आयोजन समिति से जुड़े विभिन्न कार्यकर्ता जगह-जगह पर मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को महाराणा प्रताप के चित्र द्वारा सुसज्जित टी-शर्ट दी जाएगी। राजेन्द्र पंवार, सह संयोजक विजय दिवाकर व आनन्द सिंह राजावत, सदस्य रमेश मेघवाल, संजीव नागर, नरेन्द्र सिंह शेखावत, रविन्द्र जसोरिया, अशोक राठी को रैली संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।

वाहन रैली का विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों द्वारा जगह-जगह तोरण स्वागत द्वार सजाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शहर में रैली के स्वागत के लिए संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, सह संयोजक रविन्द्र जसोरिया, संजीव नागर, अशोक राठी को बनाया गया है।

जयंती से संबंधित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जितेन्द्र मित्तल को प्रचार प्रमुख नियुक्त किया गया है। चेतक वाहन रैली में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म की व्यवस्था गणगौर पिज्जा पाईंट स्वामी कॉम्पलेक्स के पास, किंग मोबाईल सेंटर मुख्य डाकघर के सामने, रामेश्वर म्यूजिक सेंटर काली माता मंदिर फॉयसागर रोड़, शर्मा क्लाथ स्टोर बालूपुरा स्कूल के सामने लोहाखान, सोगानी ट्रेवलर्स महावीर सर्किल, डॉ. हाड़ा क्लीनिक धोलाभाटा, सैनिक ट्रेवलर्स दैनिक भास्कर के सामने, डॉ अशोक शर्मा क्लीनिक माखुपुरा, डॉ. सुभाष माहेश्वरी क्लीनिक रामगंज, शेखावत ट्रेडर्स कांकरदा भूणाबाय, केसी फेशन नया बाजार, यतीन्द्र शर्मा बालाजी फार्म हाऊस के सामने अजय नगर रोड पर की गई है।

संयोजक राजेन्द्र पंवार ने रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से हैलमेट पहनकर रैली में भाग लेने की अपील की है। बैठक में समिति अध्यक्ष सोमरत्न आर्य, नवीन सोगानी, रमेश मेघवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।