Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में 13 जून को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयन्ती - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में 13 जून को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयन्ती

अजमेर में 13 जून को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयन्ती

0
अजमेर में 13 जून को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयन्ती

अजमेर। राजस्थान में मेवाड़ की धरा से राष्ट्रीय स्वाभिमान का विश्व को संदेश देने वाले राष्ट्रवीर महाराणा प्रताप की जयन्ती पर पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर 13 जून को मनाई जाएगी।

महाराणा प्रताप समारोह समिति, राजस्थान क्षत्रिय महासभा अजमेर इकाई, भारतीय इतिहास संकलन समिति, राजपूत छात्रावास अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 10 बजे से पुष्पाजंलि समारोह का आयोजन कोविड़ गाइडलाइन्स के अनुसार किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष धर्मेश जैन ने बताया कि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि कार्यक्रम किया जाएगा। कविता, प्रश्नोत्तरी एवं महाराणा प्रताप को जानो ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से आज की युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार करने के लिए 9 जून से लेख व कविता प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा।

11 जून को महाराणा प्रताप को जानो ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति व विद्यार्थी, प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते हैं। प्रश्नोत्तरी में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।

संस्था सचिव हरिश बेरी ने बताया कि दिनांक 11 जून को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए लिंक व्हाट्सएप 9828254282 के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।

9 से 12 जून को महाराणा प्रताप के जीवन से सम्बंधित लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति व विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्हें लेख (अधिकतम 250 शब्दों में) सुपाठ्य अक्षरों में लिखकर (फ़ोटो अथवा टेक्सट मैसेज) 12 जून तक 9828254282 मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप करना होगा।

12 जून को महाराणा प्रताप के जीवन पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति व विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। कविता सुपाठ्य अक्षरों में लिखकर (फ़ोटो अथवा टेक्सट मैसेज) 12 जून तक 9413302366, 9414829990 पर व्हाट्सएप करना होगा।

इस अवसर पर आयोजकों ने सभी को इष्ट-मित्रों सहित ऑनलाइन आयोजनों में सादर आमंत्रित किया है समिति सदस्यों ने कहा है कि सभी उन महामना से प्रेरणा लें।