नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आज नक्सलियाें ने एक शक्तिशाली विस्फोट कर पुलिस के एक वाहन को उड़ा दिया जिससे 16 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली में माओवादियों ने पुलिस के वाहन को उस वक्त निशाना बनाया जब पुलिस की एक टीम एक अभियान पर जा रही थी। इससे पहले सुबह नक्सलियों ने गढ़चिरौली क्षेत्र में एक सड़क बनाने वाली कंपनी के कम से कम 25 वाहन जला दिए थे। नक्सलियों द्वारा पुलिस वाहन उडाए जाने के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग भी हुई।
राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों के इस कायराना हमले में सी-60 बल के हमारे 16 जवान शहीद हाे गए हैं और मेरी संवेदनाए शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं। मैं पुलिस महानिदेशक और गढ़चिरौली के पुलिस प्रमुख के संपर्क मेंं हूं। मुख्यमंत्री ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नक्सली समस्या से और कड़ाई से निपटा जाएगा।