Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराष्ट्र में भाजपा ने 125 उम्मीदवारों की घोषणा की, यहां देखें लिस्ट - Sabguru News
होम Breaking महाराष्ट्र में भाजपा ने 125 उम्मीदवारों की घोषणा की, यहां देखें लिस्ट

महाराष्ट्र में भाजपा ने 125 उम्मीदवारों की घोषणा की, यहां देखें लिस्ट

0
महाराष्ट्र में भाजपा ने 125 उम्मीदवारों की घोषणा की, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली। बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीश नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रुप दिया गया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिस्सा लिया।

भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चन्द्रकांत दादा पाटिल कोथरुड सीट पर प्रत्याशी होंगे। पार्टी ने 12 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया है जबकि 12 महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने शिवाजी और तिलक के वंशजों को भी उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने छत्रपति शिवाजी के वंशज शिवेन्द्र सिंह भेासले को सतारा से और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की बहु मुक्ता तिलक को कस्बापेट से प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने पंढ़रपुर बिट्ठल मंदिर देवस्थान समिति के अध्यक्ष अतुल भोसले को करार दक्षिण विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

सतारा लोकसभा उप चुनाव के लिए भाजपा ने शिवाजी के वंशज उदयन राजे भोसले को उम्मीदवार बनाया है। सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा चार पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और दावा किया कि चुनाव में वह तीन चौथाई बहुमत से जीतेगी और राज्य में फिर से सरकार बनाएगी।

नागपुर दक्षिण पश्चिम से देवेन्द्र फडणवीस, कोथरुड से चंद्रकांत दादा पाटिल, शहादा (सु) राजेश उदयसिंह पदवी, नन्दुरबार (सु) से डा. विजयकुमार गावित, नवापुर (सु) से भारत माणिकराव गावित, धुले ग्रामीण से दयनज्योति मनोहर बदाने पाटिल, सिन्दखेडा से जयकुमार रावल, रावेर से हरिभाऊ जवाले, भुसावाल (सु) से संजय सावरकर, जलगांव सिटी से सुरेश (राजूमामा) भोले, अमलनेर से शिरिष चौधरी, चालीसगंव से मंगेश रमेश चौव्हान, जामनेर से गिरिश महाजन प्रत्याशी होंगे।

इसी तरह मलकापुर से चैनसुख संचेती, चिखली से श्वेता महाले, खामगांव से आकाश फुंडकर, जलगांव (जामोद) से संजय कुटे, अकोट से प्रकाश भारसाकले, अकोला पश्चिम से गोवर्धन शर्मा, अकोला पूर्व से रणधीर सावरकर, मुर्तिजापुर (सु) से हरीश पिंपल, वाशिम (सु) लखन मलिक, करंजा से राजेंद्र पाटनी, अमरावती से सुनील देशमुख, दरियापुर (सु) रमेश बंडिले, मोरशी से अनिल बोंडे, आरवी से दादराव केशे, हिंगनघाट से समीर कुंवर, वर्धा से पंकज भोयर, सावनेर से राजीव पोद्दार, हिंगना से समीर मेघे को उतारा गया है।

उमरेड (सु) से सुधीर पारवे, नागपुर दक्षिण से मोहन मेट, नागपुर पूर्व से करुशना खोपड़े, नागपुर सेंट्रल से विकास शंकरराव कुंभारे, नागपुर पश्चिम से सुधाकर देशमुख, नागपुर उत्तर (सु) मिलिंद माने, अर्जुनी-मोरगांव (सु) से राजकुमार बडोले, तिरोरा से विजय रहंगडाले, आमगांव (सु) से संजय पुरम, अरमोरी (सु) से करुशना डी गजभए, गढ़चिरौली (सु) से देवराव होली, राजुरा से संजय धोटे, चंद्रपुर (सु) से नाना श्यामकुले, बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार, चिमुर से कीर्तिकुमार (बंटी) भंगड़िया को टिकट मिला है।

वानी से संजीव रेड्डी बोधकवार, रालेगांव से अशोक रामजी उइके, यवतमाल से मदन मधुकर येरावर, अरनी (सु) से संदीप प्रभाकर धुर्वे, भोकर से बापूसाहेब गोरथेकर, मुखेड से तुषार राठौड़, हिंगोली से तानाजी मुतकुले, भागुर से बबनराव दत्तात्रे लोनिकर, बदनपुर (सु) से नारायण कुचे, भोकरदन से संतोष रावसाहेब पाटिल दानवे, फूलम्बरी से हरिभाऊ बागड़े, औरंगाबाद पूर्व से अतुल साव, गंगापुर से प्रशांत बाम, चंदवड़ से राहुल अहेर, नासिक मध्य से साउ देवयानी फरांदे, नासिक पश्चिम से साउ सीमा हिरे, दहानु (सु) से पास्कल धनारे, विक्रमगढ़ (सु) हेमंत सवारा पार्टी प्रत्याशी बनाए गए हैं।

भिवंडी पश्चिम से महेश चौगुले, मुरबाद से किसान कथोरे, कल्याण पूर्व से गणपत कालू गायकवाड़, डोंबिवली से रविंद्र चौहान, मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता, ठाणे से संजय केलकर, ऐरोली से संदीप नाइक, बेलापुर से मंदा म्हात्रे, दहिसर से मनीषा चौधरी, मुलुंड से मिहिर कोटेचा कांदिवली पूर्व से अतुल भातखलकर, चारकोप से योगेश सागर, गोरेगांव से विद्या ठाकुर, अंधेरी पश्चिम से अमित सतम, विले पार्ले से एडवोकेट पराग अलवानी, घाटकोपर पश्चिम से राम कदम, वंद्रे पश्चिम से एडवोकेट आशीष शेलार को उम्मीदवार बनाया है।

सायन कोलीवाड़ा से कैप्टन तमिल सेल्वन, वडाला से कालिदास कोलांबकर, मालाबार हिल से मंगलप्रभात लोढ़ा, पनवेल से प्रशांत ठाकुर, कलम से रविशेख पाटिल, शिरुर से बाबूराव काशीनाथ पचारने, इंदापुर से श्री हर्षवर्धन पाटिल, चिंचवड़ से लक्ष्मण जगताप, भोसरी से महेश (दादा) किसान लनदगे, वडगोल शेरी से जगदीश मुलिक, शिवाजीनगर से सिद्धार्थ पद्माकर शिरोले, खडकवासला से भीमराव तपकिर, पार्वती से माधुरी मिसल, हडपसर से योगेश टाइलकर, पुणे छावनी (सु) से सुनील कांबले, कसबा पेठ से साउ मुक्त तिलक, अकोले (सु) से वैभव पिचाड, शिरडी से राधाकृष्ण विखे पाटिल, कोपरगांव से स्नेहलता कोल्हे पर भरोसा जताया है।

नेवासा से बालासाहेब मुर्कुट, शेवगांव से मोनिका राजले, राहुरी से शिवाजीराव कारडिले, श्रीगोंडा से बबनराव पचपुते, कर्जत जामखेद से प्रो राम शिंदे, जियोराई से एडवोकेट लक्ष्मण पवार, मजलगांव से रमेश अदस्कर, अष्टी से भीमराव धोंडे, परली से साउ पंकजा गोपीनाथराव मुंडे – पलवे, अहमदपुर से विनायक किसान जाधव पाटिल, निलंगा से संभाजी पाटिल निलंगेकर, औसा से अभिमन्यु पवार, तुलजापुर से राणा जगजीतसिंह पा, सोलापुर सिटी उत्तर से विजयराव देशमुख, सोलापुर दक्षिण से सुभाष देशमुख, वाई से मदन प्रतापराव भोसले, मैन से जयकुमार गोरे, कराड दक्षिण से अतुल सुरेश भोसले, सतारा से शिवेंद्रसिंह अभयसिंग्रा भोसले, कोल्हापुर दक्षिण से अमल महादिक, इचलकरंजी से सुरेश हलवंकर, मेराज (सु) से सुरेश खाडे, सांगली से सुधीर गाडगिल शिरला से शिवाजीराव नाइक और जाट से विलासराव जगताप बीजेपी प्रत्याशी होंगे।